*धूम धाम से मनाया गया जश्न-ए ईद मिलादुन्नबी*



*बायसी/मनोज कुमार*


बायसी प्रखंड क्षेत्र में इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद सo अoसo का यौमे पैदाइश के मौके पर विधायक सईद रुकनुद्दीन अहमद, जिला पार्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि गुलाम सरवर,जिला पार्षद प्रतिनिधि तारीख अनवर उर्फ परवेज ने, प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम, मुखिया प्रतिनिधि रहमत अली,अन्य लाखों कि संख्या मे लोग जुलूस के सकल मे निकालकर बड़े ही धूमधाम से जश्न-ए ईद मिलादुन्नबी मनाया। इस दौरान प्रखंड से लेकर गांव गांव तक जुलूस निकाले गए जिसमे काफी संख्या मे उनके चाहने वाले आशिक-ए रसूल सामिल हुए, पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मुबारक मौके पर लोगो ने जुलूस व फातिहा कर इनका यौमे पैदाइश का जश्न मनाया, वही बायसी प्रखण्ड के हर एक पंचायत मे आशिक-ए रसूल ने जुलूस का जश्न मनाते नजर आए और सरकार कि आमद का गुंज दुर दुर गूंजती सुनाई दी, मुस्लिम समुदाय का मरकज कहे जाने वाले तंजीमुल मुस्लिम मे प्रखंड के दुर दराज ऐलाके से लाखो की संख्या मे आशिक-ए रसूल जुलूस मे सामिल होकर एक साथ कंधा से कंधा मिलाकर सरकार कि आमद का नारा बुलंद करते हुए आगे बढ़ते नजर आए,


प्रखंड के गांगर और श्र सभी 17 पंचायत के लोगो ने  लाखों कि संख्या मे एक साथ मिलकर लोगो ने  जूलुस-ए मोहम्मद निकाला, वही सभी गांव से गुम्बद-ए खजरा को बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाकर जूलुस-ए मोहम्मदी के आगे कतार मे लेकर हजारों कि संख्या मे गांगर और श्रीपुर मल्लाह टोली पंचायत के आशिक-ए रसूल सामिल हुए। जुलूस-ए मोहम्मदी मे सामिल हुए आशिक-ए रसूल के लिए नेशनल हाईवे सड़क पर जगह जगह पर सरबत, पानी, ठंडा,  फल,फूरूट, खोजूर, आदी का भी इन्तजाम किया गया था, प्रखंड के सभी जन प्रतिनिधि एक साथ जुलूस-ए मोहम्मदी मे सामिल हुए, इस मौके पर पूरे ऐलाके का साफ सफाई कर चका चौंद कर दिया गया,

Post a Comment

Previous Post Next Post