पूर्णिया सिटी हलचल न्यूज़
धमदाहा प्रखण्ड के प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय मीरगंज में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का मामला प्रकाश में आया है । बताते चलें की सोमवार को इंटरमीडिएट के फस्ट ईयर के स्टूडेंट्स जब विद्यालय रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे तो विद्यालय में मौजूद शिक्षक मीना कुमारी एवं रविन्द्र कुमार ने रजिस्ट्रेशन करने से इंकार करते हुए कहा की समय खत्म हो चुका है । अब जब तक अगला तिथि नहीं निकलेगा हमलोग कुछ नहीं कर सकते हैं । वहीं छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा क्योंकि धमदाहा प्रखण्ड के सभी विद्यालय में मंगलवार तक रजिस्ट्रेशन ली जा रही है वहीं प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय मीरगंज द्वारा सोमवार को ही बंद कर देने से छात्रों की नाराजगी विद्यालय के शिक्षकों के प्रति देखने को मिला, आक्रोशित छात्रों ने आत्मदाह तक कर लेने को ठान लिया वही छात्रों ने विद्यालय के सुस्त रवेये का जमकर विरोध किया । मौके पर पहुंचे स्थानीय कोचिंग के निदेशक गौरव कुमार गुप्ता ने छात्रों को समझा बुझाकर रजिस्ट्रेशन के संबंध में जब शिक्षक से बात किया तो शिक्षकों ने कहा समय खत्म हो जाने के कारण हम सब कुछ नहीं कर सकते हैं।
वहीं छात्रों का शिष्ट मंडल शिक्षकों का घेराव करते हुए कहा सर जब हमलोग शनिवार को आए थे तो बिना तारीख देखे आपने सोमवार को क्यूं बुलाया, जब बुलाया तो रजिस्ट्रेशन लेने से इंकार क्यूं इस बात पर जब स्थानीय कोचिंग संचालक गौरव कुमार ने आसपास के दर्जनों स्कूलों को फोन से जानकारी लिया तो उनलोगो ने कहा की 24 सितम्बर 2024 मंगलवार तक रजिस्ट्रेशन करने का समय दिया गया है । एक प्रखण्ड में दो तरह की बात से छात्र और अभिभावक विद्यालय के शिक्षकों के प्रति नाराजगी जताया । छात्रों ने कहा उनसब का रजिस्ट्रेशन विद्यालय के शिक्षकों की लापरवाही के कारण नहीं हो सकी । यदि उनके भविष्य से कुठाराघात किया गया तो सभी छात्र मिलकर सड़क जाम कर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन करने पर उतारू हो जाएंगे। वहीं इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी कुंदन से पूछा गया तो उन्होंने कहा की सभी विद्यालयों में रजिस्ट्रेशन चालू है , विद्यालय प्रधान से बात कर रजिस्ट्रेशन लेने को कहूंगी ।