मीरगंज। /सोनू कुमार झा l
मीरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत बघवा गांव में एक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आमहतया कर ली। घटना की सूचना मिलते ही थानाअध्यक्ष राजेश कुमार रंजन घटनास्थल पर पहुंचकर मृत युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवती की पहचान 14 वर्षीय सीमा कुमारी पिता फूलचंद ऋषि के रूप में हुआ।
पुलिस ने आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए एस एफ एल की टीम
जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया की सुबह में मां बेटी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था इसके बाद बेटी ने घास काटने की बात कह कर खेत की ओर चले गया। कुछ देर बाद एक महिला ने आम के पेड़ में लटकता हुआ लड़की का शव को देखा तो इसकी सूचना उनके परिवार को दिया गया इसके बाद लड़की के परिवार वालों ने आम के पेड़ से लटकता हुआ लड़की का शव को आम के पेड़ से उतारा इसके बाद मीरगंज पुलिस को की सूचना दिया गया इसके बाद मीरगंज पुलिस ने इसकी सूचना एफएसएल की टीम को दिया इसके बाद एफएसएल की टीम जांच पड़ताल कर रही है। मीरगंज थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि युवती के सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा।

