सिटी हलचल न्यूज़ पूर्णिया
जिले का प्रसिद्ध दुर्गा पूजा मेला मीरगंज को राजकीय दर्जा मिलते ही पूजा कमिटी के सदस्यो में दस गुणा उमंग देखने को मिल रहा है । सभी सदस्य पूर्व की तरह मेला को बेहतरीन तरीके से सजाने में जुट गए हैं । मेला कमेटी के तरफ से बैठक आयोजित की गई जिसमे पूर्व की तरह शांतिपूर्ण तरीके से मेला संपन्न करने की बात कही गई । वहीं मेला में पूर्व की तरफ सभी प्रकार के आयोजन की बात कही गई । पांच एकड़ लम्बी भूभाग में लगने वाली मेला में दर्जनों सीसीटीवी कैमरा व दो सौ से अधिक कार्यकर्ता निगरानी करेंगें। आस्था का चढ़ावा चढ़ाने आए माता के भक्तों को किसी तरह का कष्ट न हो इसके लिए महिला व पुरुष का अलग अलग प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे । मेला कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने बताया की मीरगंज में विगत 21 वर्षो से मेला लगाई जा रही है
जिसमें स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहता है । यहां की माता की महिमा बड़ी निराली है यही कारण है की माता को चढ़ावा देने यहां दूरदराज से काफी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं । मेला कमिटी के वरिष्ठ सदस्य मुनचुन साह, अर्जुन साह, संजय चौधरी, प्रभाकर कुमार, विक्रम आनंद, नवीन कुमार , वेदानंद साह, अभिनंदन जयसवाल, प्रिंस ठाकुर, बिट्टू ठाकुर, आशीष ठाकुर, विकास कुमार, नंदन कुमार, ऋतिक शर्मा, प्रमोद शर्मा, राजा शर्मा आदि ने मंत्री लेशी सिंह से मिलकर मेला की भव्यता एवं सुंदरता के लिए उनकी उपस्थिति हेतु आमंत्रित किया है ।