नदी पार कर खेत जा रहे किसान की पानी मे डूबकर मौत

 


पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया में नदी धार में डूबने से किसान की मौत हो गई। मृतक रोजाना की तरह खेत पर गया था, जहां खेत लगे मरकोस नदी धार में डूबने से उसकी जान चली गई। घटना टीकापट्टी थाना क्षेत्र के सिमरा वार्ड 5 की है। किसान की मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया लेकर आई है।


मृतक की पहचान टीकापट्टी थाना क्षेत्र के सिमरा वार्ड 5 निवासी स्वर्गीय मटरू मंडल के बेटे संजय मंडल 35 के रूप में हुई है।घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि संजय मंडल रोजाना की तरह सुबह उठकर सिमरा वार्ड 5 स्थित घर से 500 मीटर खेत पर गए थे। इसके बाद वो खेत से लौट रहे थे, तभी उनका पैर फिसला। जिसके बाद वे मरकोस नदी धार में जा समाया। काफी देर बीत जाने के बाद भी जब वो घर नहीं लौटे, तो उनकी खोजबीन शुरू हुई। खेत से गुजर रहे ग्रामीणों ने नदी धार में चप्पल उपलाता हुआ पाया। जिसके बाद उन्हें किसान के डूबने की शंका हुई। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण गोताखोरों ने किसान के शव को नदी धार से बाहर निकाला।



वहीं किसान की मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा है। सूचना मिलते ही टीकापट्टी थाना की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post