मोबाइल झपटमार करने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार



चोरी का 5 मोबाइल, पैसे और बाइक जब्त

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णियाँ पुलिस ने शहर में लोगो का मोबाइल झपटमार करने वाले 4 अपराधी को गिरफ्तार किया है। ये सभी ऐश मौज और नशे की लत को पूरा करने में लिए राह चलते लोगो का मोबाइल और चैन की छिनतई करते थे। दरअसल, गुलाबबाग की प्रीति जायसवाल नाम की एक महिला का लाइन बाजार में बात करते हुए मोबाइल झपटमार कर लिया था और उस मोबाइल में अपना सिम लगाकर यूज कर रहा था। जिसके बाद ये लोग पकड़े गए।


पकड़े गए अपराधी में सुदिन चौक का रहने वाला अंकित कुमार पिता जितेंद्र दास, शारदा नगर का आलोक कुमार पिता संतोष पोद्दार, पोलटेक्निक चौक का रोहित सिंह पिता संजय सिंह, और मरंगा मुर्गी फॉर्म का रोहित साह पिता पप्पू साह शामिल है। पुलिस ने सभी अभियुक्त को जेल भेज दिया है। पुलिस ने इनके पास से विभिन्न ब्रांडो के 5 महंगे मोबाइल फोन, छिनतई की वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली पल्सर बाइक और 4 हजार रुपए कैश भी बरामद किए हैं। इनके ऊपर के.हाट और सहायक खजांची थाना में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस की झपट्टामार गिरोह के इन बदमाशों से आगे की पूछताछ जारी है। पकड़े गए चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post