बैसा प्रखंड में स्वास्थ्य सुविधा बदहाल , मरीज परेशान

 


बैसा (पुर्णियां) बैसा प्रखंड क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। क्षेत्र की जनता को मूलभूत आवश्यकताएं भी पूरी नहीं हो पा रही हैं। जनप्रतिनिधि भी विवश नजर आ रहे हैं। नागरिकों को संवैधानिक तौर पर मौलिक अधिकार तो प्राप्त है । लेकिन इस क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं मयस्सर नहीं हो रही हैं। पंचायती राज व्यवस्था भी लागू हो गई है । लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। क्षेत्र की सबसे अहम समस्या स्वास्थ्य की है। कहने को तो पंचायत स्तर तक स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है । लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और है। पंचायत स्तर पर बनाया गया उपस्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक सेवा नहीं दे रहे हैं।


सरकारी स्तर पर यहां न तो महिलाओं के प्रसव की व्यवस्था है। और न ही कोई महिला चिकित्सक। यही हाल प्रखंड स्तर पर मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैसा का भी है। कहने का तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी सुविधाएं मौजूद है। परंतु हकीकत कुछ और ही है। ज्यादातर गंभीर बीमारी को रेफर ही कर दिया जाता है। क्षेत्र के मरीज काफी उम्मीदें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैसा पहुंचते हैं। परंतु अक्सर मरीजों को रेफर कर दिया जाता है।


फोटो - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैसा

Post a Comment

Previous Post Next Post