मुरलीगंज सीएचसी में चल रहा था तीन दिवसीय प्रशिक्षण।
मुरलीगंज मधेपुरा
आगामी पल्स पोलियो अभियान को शत-प्रतिशत सफल करने को लेकर कर्मियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। शनिवार को प्रशिक्षण का समापन हुआ। चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, आशा, स्वयंसेवक एवं पर्यवेक्षक भाग लिया। तीन दिनों से दो पालियों में पोलियों कर्मियो को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक डाॅ आरके सिंह ने पल्स पोलियो अभियान के महत्व और जन्म से पांच साल तक के बच्चों को ड्रोप पिलाने के तरीके और दवाई की रखरखाव के बारे में विस्तार से बताया गया।
क्षेत्र में एक भी बच्चे छूटे ना इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। बताया कि 22 से 26 सितंबर तक चलाए जा रहे पल्स पोलियो अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतो 112 टीम और 43 सुपरवाइजर के देख रेख में पोलियो की ड्राप पिलायी जाएगी। प्रशिक्षण में डब्लूएचओ मोनिटर इत्खार अली खान, बीएमसी सुजीत कुमार शास्त्री, बीसीएम राजीव कुमार, बीएनएमई मो अली भी मौजूद रहे।