*बायसी/ मनोज कुमार*
बिहार सरकार के द्वारा लगातार सभी विभागों पर नकल कसने का काम किया जा रहा है, इस कड़ी में पूर्णिया सिविल सर्जन के द्वारा बायसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया गया, बताते चले कि निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन सभी वार्ड में पहुंचकर प्रत्यक्ष रूप से सभी कार्यों का जायजा लिया और उनसे संबंधित कर्मियों से लंबी पूछताछ और चर्चाएं भी की, इस बीच उन्हें बायसी अस्पताल के चारों ओर अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम के द्वारा गरीब मरीजों का शोषण की सूचना भी दी गई,
जिस पर उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है, ऐसे में लोगों को एक सोचनी है कि अब उनका शोषण नहीं होगा, परंतु यह एक बहुत बड़ा सवाल है कि कब तक बायसी के लोगों को सभी सुविधा होने के बावजूद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उचित लाभ नहीं मिल पा रहा, आखिर कब तक यहा ऐसा चलता रहेगा और कब लोगों को न्याय मिलेगी, कब नर्सिंग होम के द्वारा ठगी का सिलसिला रुकेगा। अनुमंडल होने के नाते जो सुविधा मिलनी चाहिए वह लोगो को कब मिलेगी।।