सिटी हलचल न्यूज़ कुरसेला
कुरसेला थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी सुखलाल पासवान के 28 वर्षीय पुत्र रमण कुमार का शव बगल के पडोसी के घर शनिवार की देर रात्रि कुरसेला पुलिस ने बरामद कर घटना की जानकारी लेते हुए ।आगे की कारवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया। वहीं इस घटना के मामले में मृतक के पत्नी तेतरी देवी ने बगल के पड़ोसी के घर के छह सदस्यों को आरोपी बनाया है। वहीं लिखित आवेदन में मृतक के पत्नी तेतरी देवी ने बताया है कि शनिवार की देर रात्रि रमण कुमार को बगल के पड़ोसी
अनिता देवी ने बुलाकर घर लेकर गयी थी। लगभग एक घंटे बाद घर पर आकर बताया कि आपका पति रमण कुमार फांसी लगा लिया है। तभी आनन फानन में जब उसके घर पहुंचा तो देखा कि मेरा पति फंदे से लटक रहा है। तब घर सभी लोग फरार हो गया। वहीं पीड़ित ने पड़ोसी के घर छह सदस्यों पर जान से मारने व गले में फंदा लगकर लटकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है। वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है डुमरिया गांव में इस घटना से चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि घटना को लेकर गांव में दबी जुबान से अबैध संबंध की भी बातें बताया जा रहा है। वहीं मृतक अपने पत्नी के सहारे दो बच्चे को छोड़कर चले गए। जिससे पत्नी दहाड़ मार कर रो रो कर बेहोश हो रही है घर में मौतमी में सन्नाटा पसरा हुआ है। थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि मृतक के पत्नी के द्वारा लिखित आवेदन में 6 लोगों को आरोपी बनाया है। वहीं जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही कर्म का खुलासा हो पाएगा।फिलहाल एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।