सिटी हलचल न्यूज़ कुरसेला
कुरसेला थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव निवासी प्रवासी श्रमिक 28 वर्षीय श्रवण राय की मौत बीते मंगलवार को छत पर गिरने से बिते शुक्रवार को इलाज के दौरान मुंबई में हो गई थी। मृतक का शव रविवार को गांव शव पहुंचते ही परिजनों की चीख-पुकार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। बताते चलें कि श्रमिक पिता राज कुमार राय के पुत्र श्रवण कुमार विगत दिनों मुंबई में मजदूरी करने गया था। बीते मंगलवार को दो महल से अचानक पैर फिसलने से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान बीते शुक्रवार की प्रवासी मजदूर सरवन कुमार की मौत हो गई। कोई साथ में काम करने गए मजदूरों ने पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
सूचना पर गांव के मुखिया अविनाश सिंह मृतक के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। इसके साथ ही तत्काल श्रम विभाग से से फोन से वार्ता कर श्रमिक विभाग से प्रवासी मजदूर को मिलने वाली आश्रित परिजन को मुआवजा राशि देने की बात कही।