नाबालिक को डरा धमका कर अधेड़ ने किया गर्भवती



घटना के बाद आरोपो फरार, ग्रामीणों में आक्रोश

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

बायसी थाना क्षेत्र के चरैया पंचायत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ गांव के ही 50 वर्षीय गुलाम हैदर ने चार माह से डरा धमका कर शारीरिक संबंध बनाए। जब लड़की गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया। लड़की की माँ ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें भी डरा धमका कर भगा दिया।


लड़की के भाई ने बायसी थाना में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि लड़की की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी गुलाम हैदर पहले भी कई अपराधों में शामिल रहा है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। लोगों ने मांग की है कि आरोपी को सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि समाज में ऐसे अपराधों को रोका जा सके।पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post