अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से की हवाई फायरिंग



अपाची सवार अपराधियों ने दुर्गाबाड़ी में की फायरिंग

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

शहर के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के बाड़ीहाट दुर्गा मंदिर के पास गुरुवार रात्रि अज्ञात अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की। अपराधी अपाची बाइक पर सवार होकर दो राउंड हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले, जिससे वहां के लोगों में दहशत का माहौल है। घटना को लेकर थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है


और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बता दे कि जिस तरह पूर्णियाँ में अपराध बढ़ रहा है, उससे स्थानीय लोगों में डर और असुरक्षा की भावना है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी सूचना के लिए तुरंत संपर्क करने की अपील की है।।

Post a Comment

Previous Post Next Post