कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद को नहीं मिला निमंत्रण
पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
शनिवार को सीएम नीतीश कुमार पूर्णिया दौड़े पर आएंगे। के.नगर प्रखंड स्थित काझा कोठी पार्क और चूनापुर में सीएम का अहम कार्यक्रम होना है। ऐसे में सीएम के कार्यक्रम का निमंत्रण न मिलने पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का दर्द छलक उठा। सांसद पप्पू पप्पू यादव ने कहा कि मुझे कल होने वाले सीएम के कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं। कोई निमंत्रण नहीं मिला। कार्यक्रम से एक दिन पहले निमंत्रण मिला भी होता तो सांसद होने के नाते प्रोटोकॉल के हिसाब से जाना उचित नहीं।
वैसे भी ऐसे कार्यक्रमों के लिए सीधे मुख्यमंत्री किसी को आमंत्रण देते नहीं। आगे पप्पू यादव ने कहा कि एयरपोर्ट के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कभी समीक्षा बैठक की ये मैंने कभी नहीं सुना। अगर वे इस काम के लिए यहां आ रहे हैं तो ये पूर्णिया की जनता की उपलब्धि है। वे मुख्यमंत्री को इस काम के लिए बधाई देंगे। मैं चाहता हूं मुख्यमंत्री के साथ मिलकर काम करना। यह मेरी इच्छा है। मुख्यमंत्री को किसी सीमांचल के विकास के लिए जहां सहयोग की जरूरत होगी, मेरा सहयोग होगा। विशेष राज्य के दर्जे को लेकर सीएम और मेरा सपना एक है।