कुरसेला/सिटिहलचल न्यूज़
कटिहार। कुर्सेला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड 6 में सोमवार की देर रात्रि बासा सो से (50) वर्षीय अर्जुन यादव को जमीन विवाद में पड़ोसी ने पेट में धारदार चाकू धोंपकर हत्या कर फरार हो गया।
वही इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने अपने चचेरे भतीजा पर हत्या का आरोप लगाया। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत निवासी अर्जुन यादव घर के बासा पर सो रहा था लगभग रात्रि के 12:00 बजे चेचर भतीजे ने धारदार चाकू पेट पर कई बार वार कर घोपकर फरार हो गया। आनन फानन में खून से लथपथ अर्जुन यादव को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पूर्व के आपसी जमीनी विवाद को लेकर अर्जुन यादव के चर्चेरे भतीजा के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। वही इस मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई करते हुए। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।