देश की आजादी में धमदाहा के वीरों ने भी दी अपने प्राणों की आहुति



सिटीहलचल न्यूज, धमदाहा |


देश की आजादी में धमदाहा के कई वीर सपूतों ने अपनी शहादत दी है। ऐसा कहा जाता है कि 25 अगस्त 1942 को देश में असहयोग आंदोलन चरम पर था। गांधी जी की नेतृत्व में आंदोलन चल रही थी। उस दिन कई देश भक्त क्रांतिकारियों ने धमदाहा थाना परिसर में तिरंगा झंडा फहराने की ठानी थी।


यह बात अंग्रेजी हुकूमत को नागवार गुजरी थी। परंतु झंडोत्तोलन करने वाले क्रांतिकारी देशभक्त अपने जिद पर अड़ गए थे। जब अंग्रेजों को लगने लगा कि ये लोग बिना झंडोत्तोलन किए बिना नहीं मानेंगे, तो अंग्रेजों ने इनके खिलाफ षड्यंत्र रचना शुरू कर दिया। इसके लिए धमदाहा थाना और दूसरे जगह के थाने से अंग्रेजी अधिकारियों को बुला लिया गया।

जैसे ही देशभक्तों ने झंडोत्तोलन शुरू किया कि इनपे अंग्रेजों ने गोली बरसाना शुरू कर दिया। इसमें कुल पंद्रह लोग शहीद हो गए। अब 25 अगस्त को इनके याद में धमदाहा में राजकीय समारोह मनाकर इन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post