बैसा/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। बैसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रायबेर पंचायत के हरिया गांव के लगभग एक दर्जन परिवारों का घर नदी में विलीन हो गया है। इसके बावजूद अभी तक उक्त गांव के नजदीक नदी कटाव निरोधक कार्य नहीं किया गया है। जिसके कारण नदी कटाव जारी है। जिस तरह नदी कटाव जारी है। अगर शीघ्र कटाव निरोधक कार्य नहीं किया गया तो सैकड़ों परिवार नदी कटाव की चपेट में आ सकता है । पुर्व प्रमुख सह वर्तमान पंचायत समिति सदस्य मो प्रवेज आलम एवं जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष मो मरगुब आलम ने बताया कि नदी कटाव से गांव को बचाने हेतु बार - बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से कटाव निरोधक कार्य कराने की मांग की गई। परंतु हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। पीड़ित परिवारों में मो अरसद, मो सफीक, मो जुनैद, मो सरवर, मो शहरोज आदि शामिल है।
बताया कि उक्त गांव के नजदीक होकर कनकई नदी गुजरती है। जब नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी एवं घटती होती है। उस समय नदी कटाव तेज हो जाता है। नदी कटाव के चलते गांव के लोग भुमिहीन होते जा रहे हैं। जिन परिवारों का घर नदी कटाव की चपेट में आ चुका है। ऐसे परिवारों के सामने अब खाने - पीने से लेकर कई तरह की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके बावजूद प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं जाता है। स्थानीय लोगों ने फिर से एक बार संबंधित विभाग के अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र नदी कटाव निरोधक कार्य कराने की मांग की है।