तीन साल में भी लोगों के घरों तक नहीं पहुंचा नल-जल का पानी

 


30-45 घरों में अब भी नहीं पहुंचा

 पंप चालक को मानदेय नही देने 28 दिनों से वाटर प्लांट ही ठप

अमौर/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया। आमगाछी पंचायत के हकेली वार्ड 5 में पंप चालक को 15 महीने का रुपया नही देने के  कारण 28 दिन से वाटर प्लांट बंद पड़ा है। पंप संचालक ने इसकी की सूचना संवेदक एवं पीएचडी विभाग के वरीय अधिकारी को 15 दिन पहले ही दी है, लेकिन अब तक संवेदक या अधिकारी के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है।प्लांट बंद रहने  से लोगों को शुद्ध पेयजल का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पंप चालक सहित स्थानीय ग्रामीण नीरोज आलम, दीनू हरिजन, दीपक कुमार सहित अन्य ने बताया कि इस वार्ड नंबर पांच में लगभग 150 परिवार का घर है। प्लांट को लगे हुए तीन साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक मात्र अब तक 50 घरों तक ही नल का कनेक्शन पहुंचा है। उसमें से भी लगभग 20 से 30 टोटी में पानी जा ही नहीं रहा है। इसको लेकर ठेकेदार से लेकर वरीय अधिकारी को कई बार शिकायत की जा चुकी है। अभी तक इसका कोई असर नहीं हुआ। संवेदक के द्वारा न तो लगे हुए टोटी को सही किया गया है। अब भी इस वार्ड में लगभग 70 से 80 घर में कनेक्शन होना बांकी है। वही कहा की प्लांट से अबतक शुद्ध पानी भी नही निकलता है,न ही कोलरिन लगाया है ना ही इसका कोई दूसरा विकल्प किया है।पानी पूरा लाल और पीने योग्य नहीं निकलता है।


ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड 5 में जलमीनार द्वारा जिन घरों में जलापूर्ति की जा रही है। वहां भी लोगों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। अधिकांश जगहों पर लिकेज की समस्या है। पानी में आयरन निकलने के कारण से न तो पीने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। अन्य कार्य में भी इसका इस्तेमाल हो रहा है। ठेकेदार के द्वारा पानी साफ करने के लिए अभी तक क्लोरिन का टेबलेट भी नहीं दिया गया है। इससे पानी साफ और आयरन मुक्त हो। ग्रामीणों ने कहा कि  लगभग 28 दिन से प्लांट बंद पड़ा है। इसको लेकर जब पंप चालक को पूछने पर पता चला कि पंप चालक को 15 महीने का मानदेय बाकी है और संवेदक के द्वारा नही दिया जा रहा है और टालमटोल किया जा रहा है,जिस कारण से प्लांट बंद रखा है।  इसकी सूचना देने के बाद भी प्रशासन की लापरवाही के कारण 28 दिनों से ग्रामीण को नलजल योजना के लाभ से वंचित हैं। संचालक राजकुमार एवं सुनील कुमार ने बताया कि तीन साल पूर्व वार्ड में नल जल योजना का निर्माण कार्य हुआ है। टंकी निर्माण कार्य से लेकर पाइप तक बिछाव कर दिया गया है। कुछ घर में नलका भी लगा दिया गया है और बाकी 50 प्रतिशत से अधिक घर में कनेक्शन भी अभी तक नहीं किया। वही कुछ जगह पर तो पाइप लाइन का कार्य भी अधूरा पड़ा हुआ है।वही स्कूल में एक भी कनेक्स नही दिया गया है,इसको लेकर संवेदक और अधिकारी को सूचना देने के बाद भी कोई असर नहीं पड़ता है,सब अपने अपने कार्यालय में बैठे ही रिपोर्ट तैयार कर भेज देते हैं। 

वही पीएचडी विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर मुकेश कुमार ने बताया कि इसको लेकर संवेदक को बोला गया है,वही संवेदक को दीवार के लिए लिखा गया है और कार्यवाही शुरू कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post