आरपीएफ की टीम ने ट्रेन की बोगी से संदिग्ध मादक पदार्थ किया बरामद

 


किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज़ 


किशनगंज आरपीएफ की टीम ने शनिवार को भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन की वातानुकूलित बोगी से 13 केजी संदिग्ध मादक पदार्थ बरामद किया है।जब्त मादक पदार्थ गांजे जैसा प्रतीत होता है।जब्त मादक पदार्थ को टेस्टिंग के लिए लैब भेजा जाएगा।इसके बाद ही पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा।आरपीएफ के निरीक्षक एसके शर्मा ने बताया कि यात्री सुरक्षा को लेकर ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन की बी टू बोगी में लावारिस अवस्था मे कुछ पड़ा मिला।जो देखने मे गांजे जैसा लग रहा है।


जब्त मादक पदार्थ को टेस्टिंग के लिए लैब भेजा जाएगा।मामले में रेल थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज किए जाने की प्रक्रिया जारी थी।वही मादक पदार्थ की सूचना पर मजिस्ट्रेट के रूप में किशनगंज सदर के बीडीओ सह सीओ आईएएस प्रधुम्न सिंह यादव भी आरपीएफ कार्यालय पहुंचे थे।इधर यह जांच की जा रही है की मादक पदार्थ किस परिस्थितियों में ट्रेन की बोगी में रखा गया था।इसे कहां से व किसके द्वारा लाया जा रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post