अवधेश मंडल की बेटी का संदिग्ध अवस्था मे मौत



पड़ोसी पर लगाया छेड़खानी के बाद हत्या का आरोप

पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया की रुपौली में 15 साल की किशोरी का फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका किशोरी के परिजनों ने अपने ही पड़ोसी पर छेड़खानी का विरोध करने पर किशोरी की हत्या का आरोप लगाया है।


पूरी घटना रुपौली थाना के तीनटंगा मोड तिरासी गांव से जुडा है। मृतका किशोरी की पहचान अवधेश मंडल की बेटी सोनी कुमारी (15) के रूप में हुई है। वारदात को लेकर किशोरी के दादा भूमि मंडल और चाचा विनोद मंडल ने बताया कि तीनटंगा मोड तिरासी गांव में ही रास्ते को लेकर पिछले 10 दिनों से अपने पड़ोसी से विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर पड़ोसी ने जान से मारने की धमकी दी थी। पिता प्रदेश में काम करते हैं। जबकि मां बच्ची के लिए आम लाने गई थी। इसी विवाद को लेकर 


दोनों को खत्म करने की नियत से पड़ोसी घर में घुसे। किशोरी को अकेला पाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की गई। जिसका विरोध करने पर उन्होंने फंदे से लटका दिया। वहीं जब किशोरी की मां बाजार से आम लेकर लौटी तो उसे घर के कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया। कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। वहीं वारदात के बाद से पड़ोसी फरार हैं। घटना को लेकर रुपौली थाना की पुलिस को सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post