स्व. रमेश मिश्रा के परिजन से मिले उप मुख्यमंत्री

पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शहर के नवरत्नहाता स्थित स्व.रमेश मिश्रा के परिवार से मुलाकात की और सांत्वना दी। उनके साथ बिहार के भूमि एवम राजस्व सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल भी थे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने स्व.रमेश मिश्रा जी के पुत्र राजेश मिश्रा से काफी देर बातचीत की। वही इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि स्व.रमेश मिश्रा जी ने पूर्णियाँ सहित बिहार के लिए बहुत कुछ किया है। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता हैं। कई लोगो के लिए वे प्रेरणास्रोत थे। उनका निधन अपूर्णीय क्षति है, इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। 
वहीं भूमि एवं राजस्व सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि सीमाँचल जैसे गरीब इलाके को उन्होंने उधोग लगाकर विकसित करने का काम किया। आज सैकड़ों युवा उनके द्वारा स्थापित उधोग में रोजगार कर रहे हैं। उनके स्कूल कॉलेज से निकले कई छात्र देश की सेवा में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्व.रमेश मिश्रा जी का निधन उनका ब्यक्तिगत क्षति है। इस मौके पर सदर विधायक विजय खेमका सहित पार्टी के कई नेता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post