धमदाहा | सिटीहलचल न्यूज
पूर्णिया | धमदाहा विधायक सह मंत्री लेशी सिंह नगर पंचायत धमदाहा और मीरगंज के विकास को लेकर नगर आवास और विकास विभाग के मंत्री नितिन नवीन को एक ज्ञापन सौंपी है। अपने ज्ञापन में मंत्री ने धमदाहा और मीरगंज के विकास को लेकर एक मास्टर प्लान तैयार करवाकर धमदाहा बाजार में नाला का निर्माण और उनके साथ नगर के सभी वार्डों में नाला का निर्माण की बात रखी है। इनके साथ ही उन्होंने दोनों जगहों पर स्थायी कार्यालय का निर्माण सहित अन्य कार्यों को अपने ज्ञापन में लिखी है।इसको लेकर मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि मेरी प्राथमिकता धमदाहा मुख्यालय में चहुंमुखी विकास का है। इसके लिए हम सतत प्रयासरत हैं।
इधर नगर पंचायत धमदाहा के मुख्य पार्षद रानी देवी ने कहा कि माननीय मंत्री लेशी सिंह ने धमदाहा के विकास के लिए विभाग के मंत्री को ज्ञापन दी है। इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय मंत्री धमदाहा के विकास के लिए तत्पर रहती है। धमदाहा में उनका विकास झलकता है। मुख्यालय में सिर्फ जल-जमाव की एक विकराल समस्या है। मंत्री ने अपने संज्ञान में इनको लेते हुए इनके स्थायी समाधान पर काम कर रही है। इस पुनीत कार्य के लिए धमदाहा के लोगों ने भी मंत्री का आभार जताया है।