पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया में इन दिनों जमीनी विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जमीन पर कब्जा वो दखल सुर्खियों में रहता हैं। ताजा मामला जिले के मधुबनी थाना क्षेत्र के वली टोला का है जहां पति के मरने के बाद एक विधवा महिला को उनके हिस्से का जमीन नहीं मिल पा रहा है। महिला ने पति के भाई पर गंभीर आरोप लगा है कि उन्होंने लगभग आधा हिस्सा जमीन अपने नाम पर मोटेशन करवा लिया है जबकि मोटेशन का आवेदन अस्वीकृत है। बावजूद इसके जमीन पर दखल कर इन्हें जमीन पर चढ़ने नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर वली टोला निवासी स्व.मो. सरफराज की पत्नी ने थाना से लेकर एसपी व डीएम तक आवेदन दिया है।
पीड़ित महिला ने बताया कि उनके पति मोoसरफराज का मृत्यु 2014 में हो गई थी लेकिन उससे पहले 2012 में उसके ससुर ने सभी बच्चो को जमीन बटवारा कर दिया था।जिसका कागजात भी उनके पास है। हर भाई के हिस्से में 5 एकड़ 13 डेसिमल 7 करी जमीन मिला है। बीते 10 सालों से अधिक समय से उनके कब्जे में जमीन ह। लेकिन जब जमीन में लगे फसल काटने गई तो भैसुर इश्तियाक आलम उर्फ सुटटू ने उसे जमीन पर चढ़ने नहीं दिया। बाद में पता चला कि 2 एकड़ 35 डिसमिल जमीन अपने नाम पर जमावन्दी करवा लिया हैं। इसको लेकर पीड़िता ने सभी जगह आवेदन दिया हैं।