के.नगर/कौनेन रजा
पूर्णिया। के.नगर थाना क्षेत्र के बनभाग चौक के समीप खाना खाने वाले लेलहा होटल के सामने खड़ी मालवाहक बोलोरो पीकअप से शीशा तोड़कर अज्ञात चोरों ने एक लाख रूपए निकालकर चम्पत्त हो गया। घटना गुरुवार को लगभग डेढ़ बजे दिन की बताई जा रही है। पिड़ित सरसी थानाक्षेत्र के पारससमनी गांव निवासी मिथिलेश झा का पुत्र नितिश कुमार झा है। नितिश ने बताया पूर्णियां के गुलाबबाग मंडी से मक्का बेचकर बी आर 11 जीडी 3523 नम्बर की बोलोरो पीकअप से एक लाख रूपए नगद लेकर वापस घर आ रहा था।
रास्ते में बनभाग चौक के पास खाना खाने के लिए गाड़ी रोककर गाड़ी का शीशा बंद कर गेट लॉक कर दिया। मैं और ड्राइवर खाना खाने के लिए सामने के लेलहा होटल में चला गया। 15-20 मिनट बाद जब खाना खाकर गाड़ी के पास आया तो गाड़ी का शीशा टूटा हुआ था और गाड़ी से रूपया गायब था। पिड़ित नितिश ने बताया मैं अपने स्तर से अज्ञात चोर का पता लगाने का प्रयास किया परन्तु कुछ पता नहीं चला। पिड़ित द्वारा घटना को लेकर केनगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों को पकड़ने तथा चोरी गई रूपए की बरामदगी के लिए गुहार लगाया है।
के नगर थाना थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच किया जा रहा है