बैसा (पूर्णियां) त्याग व बलिदान का त्योहार ईद-उल-अजहा प्रखंड क्षेत्र में आपसी भाईचारे व सौहार्द के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। सुबह लोगों ने ईदगाहों व मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की और एक दूसरे के गले मिल कर मुबारकबाद दी। बकरीद के कारण ईदगाहों में नमाज के बाद मेले जैसा दृश्य रहा। पर्व को लेकर शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर सभी ईदगाहों एवं चोक चौराहों पर प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।
सभी ईदगाहों एवं अन्य जगहों पर कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो इस बात को लेकर मजिस्ट्रेट के देख-रेख में पुलिस बल को लगाया गया था। प्रखंड क्षेत्र के पांकी,सिंघाड़ी, मंझौक, सहरया, धुसमल, कोचगढ़ सहित आदि गांव में अकीदत और शादमानी के साथ ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर सांसद डॉ जावेद आजाद, विधायक अख्तरूल ईमान, प्रमुख मो शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू, उपप्रमुख फिरोज आलम, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सिकन्दर आलम उर्फ दारा, मुखिया जाहीद आलम, एआईएमआईएम प्रदेश महासचिव हाजी नाहीद गनी आदि ने बकरीद पर्व की लोगों को मुबारकबाद दी है।