अग्नि पीड़ित परिवारों को दिया गया चेक

 


बैसा (पूर्णियां) प्रखंड क्षेत्र में पिछले महीने से लगातार हो रही आगजनी की घटना से जहां पीड़ित परिवार परेशानियों से गुजर रहा है । वहीं अंचल कार्यालय आपदा के इस संकट के समय अग्नि पीड़ितों के बीच सरकार द्वारा निर्धारित सहायता राशि के चेक का वितरण कार्यक्रम भी शुरू कर दिया है। इस कड़ी में सोमवार से अपने कार्यालय में सीओ दीपक कुमार अग्नि पीड़ितों को चेक भी देना शुरू कर दिया है।


सीओ ने बताया कि पिछले दिनों आसियानी पंचायत के घोरधोप गांव एवं एवं सिरसी पंचायत के चिलहनी गांव में हुई भीषण आगजनी की घटना के 6 पीड़ित परिवारों के सदस्यों को प्रति परिवार 7 हजार का चेक वितरित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगे सभी पीड़ित परिवारों को और भी 13 हजार राशि का चेक दिया जाएगा। पीड़ित परिवारों में घोरधोप गांव निवासी अकलेमा खातुन, नौरेज बेगम,रेजवी प्रवीण एवं चिलहनी गांव निवासी नासेहा बेगम,मो जहांगीर, एवं शाहरुख आलम शामिल है। इस दौरान मुख्य रूप से अंचलाधिकारी गोपाल कुमार, बीडीओ राज कुमार चौधरी,सी आई लाल बाबू रजक आदि शामिल थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post