रौशन राही मीरगंज
रविवार को मीरगंज थाना परिसर में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन की अध्यक्षता में ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गई । जिसमे मीरगंज थाना क्षेत्र में होने वाली सार्वजनिक हनुमान मंदिर मीरगंज में 48 घंटा अष्टयाम फलस्वरूप विशाल शोभायात्रा पर विस्तार रूप से चर्चा हुई ।
पूजा समिति एवम बजरंगदल के सदस्यों को थानाध्यक्ष ने जुलूस निकालने के लिए अनुमंडलीय पदाधिकारी एवं अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी से आदेश लेने के साथ ही आदर्श आचार संघिता का पालन करते हुए डीजे नहीं बजाने की बात कहा साथ ही प्रतिमा विसर्जन के समय किसी विशेष पार्टी का गीत बजाने पर मना किया गया है । बजरंग दल के अध्यक्ष धीरेन्द्र साह उर्फ कटकुन एवन दीनानाथ ठाकुर ने कहा मीरगंज में विगत 50 वर्षो से इस तरह का आयोजन होता है । यहां हिन्दू मुस्लिम के बीच गंगा जमुना तहजीब वाली बाते हैं । इसलिए प्रशासन इस बात के लिए निश्चिंत रहे की कोई परिंदा पर मार सकेगा ।
वैसे कुछ उपद्रवी हैं जिनसे धार्मिक कार्य को बाधा होने की संभावना है वैसे लोगो को चिन्हित कर प्रशासन को अवगत करा दिया जाएगा । इस मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पूनम मुखिया, उप मुख्य पार्षद जय प्रकाश पासवान, धीरेन्द्र साह, गंगा साह, कुमार वीरव्रत उर्फ लाल ,गौतम कुमार चौधरी, मृत्युंजय सिंह, विनय सिंह, वेदानंद साह, मुनचुन साह, नवीन कुमार महतो,विक्रम आनंद, आनंद कुमार, हीरा खान, प्रवेज खान, शंभू ठाकुर आदि मौजूद थे ।