बेहतर रक्त सेवा के लिए युवा जागृति मंच को किया गया सम्मानित

 


पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

 सम्राट अशोक रक्त सेवा समिति झंझारपुर द्वारा राष्ट्र स्तरीय रक्तदाता  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे समस्त भारत के रक्तवीरों को आमंत्रित किया गया बिहार के पूर्णियां से युवा जागृति मंच को भी आमंत्रण आया । इस आयोजन मे भारत के आसाम , आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, बंगाल  छत्तीसगढ़ के रक्तदुतों का आपस मे मिलना जुलना हुआ ।


पड़ोसी देश नेपाल के भी प्रतिनिधि भी शामिल हुए। आयोजन मे मंच के संस्थापक कार्तिक चौधरी मंच प्रतिनिधि के रुप मे अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस आयोजन का मुख्य उद्दैश्य रक्त की जरुरतमंदों की रक्त उपलब्धता मे कमी को एक दुसरे रक्तवीरों के सहयोग के माध्यम से खत्म कर जरुरतमंदों की जान बचाने मे हरसंभव मदद करना है ।

संस्थापक कार्तिक चौधरी ने संस्था को इस सम्मान दिलाने के सही हकदार सभी रक्तवीर भाइयों एवं रक्तवीरांगणा बहनों का भी आभार व्यक्त किया । अपने पूर्णियां का नाम अब समस्त भारत मे रक्तदान के क्षेत्र मे आगे बढ़ रहा है ये सभी युवाओं के साथ का फल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post