कोढ़ा/शम्भू
कटिहार। कोढ़ा प्रखंड में शनिवार को फुलवरिया व बाबनगंज पंचायत में मलेरिया रोग निदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मलेरिया से बचाव को लेकर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराया। वही इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी डीएमओ जय प्रकाश सिंह भीडीसीओ नंद किशोर मिश्र ने बताया की मलेरिया की जांच एवं उपचार की सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
वहीं उनके लक्षण को लेकर बताया गया कि मलेरिया का लक्षण यह है कि अधिक ठंड लगना ,कंपकंपी , सर दर्द ,उल्टी, एवं चक्कर आना तेज बुखार एवं अत्यधिक पसीने के साथ बुखार का कम होना ऐसे प्रतिदिन एक दिन बीच करके या निश्चित अंतराल के बाद होना इस बीमारी के गंभीर लक्षण है ।वही उसके बचाव व निदान को लेकर भैक्टर जनित रोग नियंत्रण पर्यवेक्षक अमरनाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि
कि घर एवं घर के आसपास बने गंदे नालियों ,बेकार पड़े खाली डब्बा ,पानी की टंकियां बेकार पड़े टायर ट्यूब में पानी एकत्रित न होने दें जमे हुए पानी में मिट्टी का तेल की कुछ बंदे अवश्य डालें सोते वक्त सदैव मच्छरदानी का उपयोग करें मच्छर भगाने वाली क्रीम या अगरबत्ती का उपयोग भी करते रहें। मलेरिया से बचा हेतु अन्य आवश्यक दवाई का भी छिड़काव ससमय करते रहना ही उनका प्रमुख बचाव के उपाय हैं।