मुख्य पार्षद ने परिजनों को इलाज हेतु किया आर्थिक मदद

 


कोढ़ा/शम्भू

कटिहार। कोढ़ा नगर पंचायत के कोढा वार्ड नंबर 11 होप स्कूल के समीप अजय चौरसिया का 4 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार सड़क दुर्घटना में घायल हो गया।  सूचना मिलते ही मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने उनके आवास पहुंच कर परिजनों से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया।


इस दौरान बच्चे के दादी के द्वारा बताया गया कि बच्चा कटिहार मेडिकल कॉलेज में गंभीर स्थिति में एडमिट है जहां उनका इलाज जारी है। वहीं बच्चे  की मां से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली। जानकारी प्राप्त के पश्चात बेहतर इलाज के लिए अपने निजी कोष से मुख्य पार्षद ने आर्थिक सहयोग एवं हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही। साथ ही बच्चे के शीघ्र स्वस्थ लाभ की मंगलकामनाएं की।

Post a Comment

Previous Post Next Post