स्वास्थ्य जांच व टीकाकरण शिविर का आयोजन

 


कोढ़ा/शम्भू

कटिहार। कोढ़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत फुलवरिया पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 51 फुलवरिया पश्चिम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें की एएनएम के द्वारा टीकाकरण शिविर का भी आयोजन किया गया। इस दौरान टीकाकरण कर रही एएनएम कंचन कुमारी शांति कुमारी ने बताई की स्वास्थ्य जांच के साथ बच्चों गर्भवती किशोरी सभी का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमें की गर्भवती, किशोरी , बच्चों की वजन व लंबाई नापी की गई। ताकि उसके शारीरिक विकास आगे बढ़ रहा है या नहीं उसके विषय में पता लगाया जा सके।


वही इस दौरान आयरन की गोलियां का वितरण कर बीपी जांच व अन्य प्रकार की जांच की गई। इस टीकाकरण  सत्र में 10 बच्चे 6 गर्भवती 2 किशोरी की भी जांच कर आवश्यक सलाह देकर टीकाकरण किया गया। वही एएनएम में बताई की ससमय टीकाकरण करने से आने वाला गंभीर बीमारियों से निजात मिलना  है। वही इस मौके पर आशा रंजू कुमारी सेविका इंदु कुमारी व टीकाकरण के कई लाभार्थी टीकाकरण सत्र पर मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post