कोढ़ा/शंभु कुमार
सिटीहलचल न्यूज़ (कटिहार)। कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के गोढ़ी पचमा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना बिहार सरकार समिति सदस्य मद् से वार्ड संख्या 11 महादलित टोले में सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों के बीच हर्ष का माहौल व्याप्त है ।ग्रमिण भगत जी ,बौधी मुनी, कालेश्वर मुनी व अन्य ने शनिवार को बताया कि विगत 40 वर्ष पुर्व से हम सभी ग्रामीण को यह रोड नहीं रहने से काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था।
जिसमें की कच्ची रोड होने के कारण कीचड़ युक्त रोड पर चलने को विवश थे खेत में तैयार अनाज को मंडी तक ले जाने को लेकर ट्रैक्टर के द्वारा भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।इसके अलावे बच्चों को स्कूल जाने, महिलाओं को खेती बाड़ी के काम से आवागमन करने पर भी समस्या उत्पन्न हो रही थी।साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत रोजगार सेवक मनोज कुमार, पंचायत समिति सदस्य छोटे लाल किस्कू,अवधेश भगत , समाजसेवी श्रवण कुमार सिंह के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण तरीके से मिट्टी भराई का कार्य करा रोड का निर्माण कराया गया।
जो सड़क मुख्य मंत्री सड़क मार्ग से अवधेश भगत के कामत तक गईं हैं।इस सड़क का निर्माण होने से हम सभी ग्रामीणों को किचड़ युक्त सड़क से निजात मिली है साथ ही किसानों व ग्रामीण महिलाओं को भी आवागमन में काफी सुविधा मिल रही है।