कुरसेला/राजशेखर
कुरसेला प्रखंड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कुरसेला थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने प्रखंड वासियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया है। इस बाबत थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि कुर्सेला में 48 बुथ बनाया गया था। जिसमें सभी पुलिसकर्मी ने बहुत अच्छी तरीका से अपना कर्तव्य निर्वाहन किया है।
वही कुरसेला प्रखंड के लोगों का भी बेहतर सहयोग मिला है।जिसके कारण हम लोग शांतिपूर्ण मतदान करा पाए। जिसके लिए सभी प्रखंड वासियों को धन्यवाद ज्ञापन करता हूं। बताते चलें कि कुर्सेला प्रशासन के द्वारा चाक चोंबड व्यवस्था की गई थी।
कहीं भी कोई चूक ना हो उसके लिए पूरा प्रशासन अलर्ट मुड पर था।पुलिस प्रशासन के मुस्तैदी के कारण कुरसेला मे लोक सभा चुनाव शांतिपूर्वक तथा भयमुक्त वातावरण मे संपन्न हुआ।