150 गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण दी गई जरूरी दवाईयां

 


रूपौली:विकास कुमार झा 


पूर्णिया:रूपौली प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत के मध्य विद्यालय बहदुरा में मुखिया सोनी सिंह की अध्यक्षता में गर्भवती महिलाओं के लिए स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहां पूर्णिया के जाने-माने महिला डॉक्टर डॉ विभा झा, डॉ स्निग्धा प्रियदर्शिनी,डॉ आशा सिहं, डॉ जी बेक, डॉ अनुराधा सिन्हा, डॉ पूनम प्रभा, के द्वारा गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही फ्री रक्त जांच एवं आयरन कैल्शियम सहित दवाईयां मुफ्त में दिया गया।


शिविर में गर्भवती महिलाओं को डॉ आशा सिंह के द्वारा किया सब चीज गर्भावस्था में महिलाओं को खाना चाहिए सहित अन्य चीजों के बारे में बताया गया। डॉ विभा झा ने महिलाओं को बताया गया कि किस भोजन में कितना आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम प्राप्त होता है. यह हमारे शरीर के लिए कितना लाभदायक है और प्रोटीन युक्त भोजन बच्चों के विकास के लिए  कितना जरूरी  है

  ताकि बच्चे का अच्छा विकास हो सके। वही आयोजित शिविर में 150 महिलाओं ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया तो वहीं लगभग 50 से 60 महिला अन्य बिमारियों को लेकर पहुंची जिसपर मौके पर उपस्थित चिकित्सक के द्वारा उचित परामर्श दिया गया। वही मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत की मुखिया सोनी सिंह के द्वारा शुद्ध पेयजल सहित अन्य चीजों की व्यवस्था की गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post