बैसा प्रखंड में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

 


बैसा (पुर्णियां) प्रखंड क्षेत्र में द्वितीय चरण का लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद प्रखंड प्रशासन ने राहत की सांस ली है। शुक्रवार को प्रखंड के 16 पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रखंड प्रशासन की पैनी नजर थी। प्रशासनिक हनक का असर सभी मतदान केंद्रों पर दिख रहा था। चुनाव को लेकर मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया।


यही वजह है कि समय लगभग 4 बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वहीं चुनाव संपन्न होने के बाद लोगों की निगाह अब मतगणना पर जाकर टिक गई है। मालूम हो कि चार जून को मतगणना होनी है। प्रशासनिक टीम अब मतगणना की तैयारी में जुट गई है। वहीं चुनाव संपन्न होते ही प्रत्याशियों की बैचेनी बढ़ गई है। प्रत्याशियों के समर्थक द्वारा तरह - तरह से कयास लगाये जा रहें हैं। वहीं मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ने से कई प्रत्याशी खुश भी नजर आ रहें है। लेकिन अब मतगणना के बाद ही स्थिति कुछ स्पष्ट हो पाएगी। वहीं मतगणना शुरू होने में अभी काफी समय बचा हुआ है। लोकसभा  चुनाव संपन्न होने के बाद कई प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित मान रहें हैं। ऐसे में उनके समर्थक द्वारा जीत की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। जबकि चौक चौराहे पर चर्चा के दौरान कई लोगों ने कहा कि इस बार का चुनाव परिणाम कुछ अलग होगा। वहीं मतगणना शुरू होने में अभी काफी समय बचा हुआ है। इस वजह से प्रत्याशी अभी कुछ भी खुल कर कहने को तैयार नहीं हैं। वहीं चुनाव के दौरान ,बी डी ओ राज कुमार चौधरी, सी ओ गोपाल कुमार, रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन, अनगढ़ थाना अध्यक्ष सोफिया प्रवीण लगातार मतदान केंद्रों का भ्रमण करते हुए नजर आए। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में कुल मतदाता-1,31,191है । जिसमें से महिला मतदाता-63546 है। तथा पुरुष मतदाता-67638 है। वहीं अन्य मतदाता -7 है। जिसके लिए कुल मतदान केंद्र -133 बनाया गया था। जिसमें से संवेदनशील मतदान केंद्र -48 एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र -14 था।

Post a Comment

Previous Post Next Post