बायसी/मनोज
पूर्णिया। 2024 का किशनगंज लोकसभा चुनाव काफी संघर्षपूर्ण रहते हुए बायसी विधानसभा में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। बताते चले की लोकसभा क्षेत्र किशनगंज अंतर्गत बायसी विधानसभा में सुबह 7:00 बजे मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होकर शाम 06:00 तक कुल 279 बुथो में चुनावी प्रक्रिया प्रशासन की करी निगरानी में सम्पन्न हुई जानकारी के लिए बता दें कि बायसी प्रखंड में 01 अतिरिक्त बुथ सहित कुल 279 बुथो बनाए गए थे जिनमें कुल 2 लाख 90 हजार 94 मतदाताओं को अपना मतदान करना था इनमें पुरुषों की संख्या 1 लाख 50 हजार 614 तथा
महिलाओं की संख्या 1 लाख 39 हजार 475 जबकि 5 थर्डजैन्डर भी शामिल थे बायसी अनुमंडल पदाधिकारी सह बायसी विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि बायसी विधानसभा से कुल मतदाताओं में से 64.50 फीसदी अर्थात कुल 1 लाख 87 हजार 123 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया जिनमें 89 हजार 199 पुरूष एवं 97 हजार 924 महिलाओं ने अपना मत का प्रयोग कर सभी 12 लोकसभा प्रत्याशियों के किस्मत को EVM मशीन के कैद कर दिया है जबकि आज के मतदान में कोई भी थर्डजैन्डर अपना मत का प्रयोग नहीं किये बता दें कि सभी प्रत्याशी का किस्मत का फैसला अगले माह के 4 मई को होगी साथ ही आपको बताते चले कि बायसी के मतदाताओं द्वारा मिली जानकारी अनुसार यहां त्रिकोणीय मुकाबले की बात सामने आ रही है जिसमें NDA गठबंधन से तीर छाप के निशान पर मास्टर मुजाहिद आलम इंडिया अलाइंस से पंजा छाप के निशान पर डाॅ जावेद आजाद तथा AIMIM से पतंग छाप के निशान पर अख्तरुल इमान का नाम त्रिकोणीय मुकाबले में शामिल हैं
हालांकि इस बात की पुष्टि हमारी चैनल नहीं करती है जानकारी के लिए यह भी बता दें कि इस वर्ष भी मतदाताओं के अनुपात में महिलाओं की संख्या अधिक रही।