किसके इशारे पर हुई पप्पू यादव पर कार्यवाई,देखे किसपर लगा आरोप

 


पप्पू ने डीएसपी पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के गाड़ी से 50 हजार रुपया नगद बरामद किया गया है। वहीं बिना अनुमति के गाड़ी से घूमने के कारण 3 गाड़ियों को जब्त किया गया है। कटिहार पुलिस ने यह कार्यवाई कोढ़ा प्रखंड के दिघरी चौक पर की है। पुलिस की इस कार्यवाई से नाराज पप्पू यादव सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। और डीएसपी अभिजीत सिंह पर जातिवाद का आरोप लगाते हुए हत्या की साजिश रचने का आरोप मढ़ा। फिलहाल पप्पू यादव पर कोढ़ा थाना में कार्यवाई की प्रक्रिया चल रही है। मामले को लेकर पप्पू यादव ने बताया कि वे अपनी सुरक्षा के लिए मात्र चार लोगों के साथ जा रहे थे।


तभी डीएसपी अभिजीत सिंह ने तुम ताम कर गाड़ी से उतार दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले ही उनपर शक था, इसलिए चुनाव आयोग से शिकायत कर चुके थे। उन्होंने कहा कि उनके गाड़ी से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है न ही उनके गाड़ी पर कोई प्रचार हो रहा था। एक प्रत्याशी के नाते वे घूम रहे थे जो उनका अधिकार है। मगर एक प्रत्याशी के इशारे पर अकेले उन्हें रोककर हत्या करने की साजिश थी। वही पूरे मामले पर डीएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव गांव गांव में घूम कर अपनी गाड़ी से चुनाव प्रचार कर रहे हैं और पैसे बांट रहे हैं।

इसी क्रम में मजिस्ट्रेट के समक्ष उनकी गाड़ी को रोका गया। गाड़ी रोकने पर उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हंगामा करने लगे और अपने कार्यकर्ताओं को बुला लिया। उन्होंने बताया कि किसी भी गाड़ी का उनके पास आदेश नहीं था। मौके पर पहुँचे सदर एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी ने बताया कि मामला अचार संहिता उल्लंघन का है। पप्पू यादव के गाड़ी से 50 हजार नगद और प्रचार से संबंधित हैंडबिल बरामद किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post