राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पीए के पास से 10 लाख बरामद,2 गाड़ी जब्त

 


रुपौली/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया जिले के रुपौली में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 वाहन को जब्त किया है। दोनों वाहन से 10 लाख रुपया बरामद किया गया है। इस मामले में जिन दो लोगो को हिरासत में लिया गया है उसमें राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पीए अरविंद कुमार उर्फ सूर्यप्रकाश जायसवाल एवं पूर्व पीए महावीर मंडल शामिल है। दोनों वाहन में पैसे गाड़ी के नीचे मैट में बिछाकर ले जाया जा रहा था।


फिलहाल दोनों से इनकम टैक्स के अधिकारी अपेश कुमार झा पूछताछ कर रहे है। मामले के बावत रूपौली थानाध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि चुनाव प्रचार प्रसार समाप्त होते ही एफएसटी की टीम रूपौली थाना चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी, जिसमे रूपौली सीओ शिवानी सुरभि के साथ एएसआई सुरेंदर पासवान के साथ पुलिस बल तैनात थी। वही भवानीपुर की तरफ से एक स्कॉर्पियो आयी जिसे रुकवाकर तलाशी ली गई। तो गाड़ी से पैसे की बरामदगी हुई। वही मामलें को लेकर पीए सूर्य प्रकाश जायसवाल ने बताया कि यह पैसा मक्का बिक्री का है। जिसे लेकर वे अपने घर जा रहे थे। वहीं पुलिस ने इनसे संबंधित कागजात की माँग की तो वे देने में असफल हुए।

वही इसी बीच दूसरी स्कॉर्पियो आ गई,जिसकी तलाशी लेने लिया गया तो उसमें आरजेडी का हैंड बिल, मतपत्र नमूना और आरजेडी का विजिटिंग कार्ड पाया गया। जिसके बाद दोनों वाहन को जब्त कर थाना लाया गया।मामले के बावत आगे थानाध्यक्ष अमजद अली ने बताया कि पुलिस बरामद रुपये के साथ दोनों आरोपी को इनकम टैक्स के अधिकारी को सौंप दिया है ।फिलवक्त इनकम टैक्स के अधिकारी पूछताछ में जुटे हुए है ।पूछताछ के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post