प्रखंड क्षेत्र में आज होगी लोकसभा चुनाव

 


बैसा (पुर्णियां) शुक्रवार यानी आज प्रखंड क्षेत्र में होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर बैसा प्रखंड क्षेत्र में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार दोपहर बाद से पोलिंग पार्टी का बूथों पर पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया था। वहीं बीडीओ सह सहायक निर्वाचन  पदाधिकारी राज कुमार चौधरी ने लोकसभा चुनाव संबंधित कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में लोकसभा चुनाव के सफल संचालन हेतु प्रखंड सह अंचल स्तर पर गठित निर्वाचन से संबंधित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी और सहायक कर्मियों उपस्थित हुए।


बैठक में कोषांग के कार्यो की समीक्षा की गई। इसके बाद कोषांगों को आवश्यक निर्देश जारी किया गया। जिसमें एएमएफ कोषांग, आचार संहिता कोषांग, स्वीप कोषांग और प्रशिक्षण कोषांग के कार्यक्षमता के साथ कार्य करने के लिए निर्देश दिया गया। साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर न्यून्तम सुविधाओं को शत प्रतिशत पूरा करने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कोषांग को मतदाताओं को जागरूक करने पर बल दिया गया। बी डी ओ राज कुमार चौधरी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल मतदाता-1,31,191है । जिसमें से महिला मतदाता-63546 है। तथा पुरुष मतदाता-67638 है। वहीं अन्य मतदाता -7 है। जिसके लिए कुल मतदान केंद्र -133 बनाया गया है। जिसमें से संवेदनशील मतदान केंद्र -48 एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र -14 है।


फोटो:- आदर्श मध्य विधालय रौटा का मतदान केंद्र

Post a Comment

Previous Post Next Post