दूसरे चरण की चुनाव में नए मतदाता में दिखाई दी उत्साह।

 


कटिहार कदवा:-प्रभात सिंह



कटिहार लोकसभा क्षेत्र 11 के कदवा विधानसभा क्षेत्र के सभी अलग-अलग बुथो पर आज दिन शुक्रवार को सुबह 7:00 से संध्या 5:00 बजे तक नए मतदाता  उत्साह के साथ लाइन में लगकर मतदान करते हुए दिखे। कदवा के चुनाव पदाधिकारी ,ऑब्जर्वर पोलिंग एजेंट के साथ साथ पुलिस प्रशासन की करी निगरानी में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई गई । चुनाव को लेकर करी धूप में भी मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर अपना अपना मत देने के लिए अपने-अपने बूथ केंद्र में पहुंचकर एवीयम मशीन में बटन दबाया।


इस लोकतंत्र के महापर्व में कई जगह मॉडल बूथ केंद्र में सेल्फी स्टैंड भी लगाई गई थी ।नए मतदाताओं ने सेल्फी स्टैंड का भी काफी प्रयोग किया और उत्साह के साथ मतदान करते हुए अपने घर को गए। वही मतदाताओं ने कहा हमारा एक वोट से हमारे देश के विकास की गति और देश का सम्मान जुड़ा हुआ है। हम सभी को बढ़-चढ़कर मतदान करनी चाहिए सरकार बनाने के लिए हमारे हर एक वोट की जरूरी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post