बैसा(पूर्णियां)
अनगढ़ थाना क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर अनगढ़ थाना की पुलिस और एसएसबी के जवानों ने साथ मिलकर रविवार देर शाम तक पूरे थाना क्षेत्र में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च करते हुए एरिया डोमिनेशन किया। थाना अध्यक्ष सोफिया परवीन के नेतृत्व में पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से पैदल एवं पुलिस वाहनों की काफिले के साथ संपूर्ण थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान जवानों ने आधे दर्जन से अधिक सीमावर्ती गांवों सहित कंजिया, धुसमल, चंदवार, गोस्तरा आदि जगहों में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर फ्लैग मार्च करते हुए एरिया डोमिनेशन भी किया। साथ हीं वाहनों की तलाशी एवं अवैध शराब को लेकर कई जगहों पर छापेमारी भी की गई।थानाध्यक्ष सोफिया प्रवीण ने बताई कि लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन अथवा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का कही भी प्रयास किया जाता है
तो उसे बर्दाश्त नहीं किये जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा करना है। ताकि समाज के कमजोर वर्ग के लोग निष्पक्ष होकर आगामी चुनाव में अपना मताधिकार का प्रयोग निर्भिक रूप से कर सकें।