पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया में सड़क हादसे में 61 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना बायसी थाना क्षेत्र के एनएच-31 से लगे फटकी चौक के समीप की है। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के कचोलिया गांव निवासी नारायण चन्द्र दास (61) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग अररिया जिले के बीरपुर स्थित रिलेटिव के घर से वापस अपने घर कचोलिया गांव लौट रहे थे।
बायसी थाना क्षेत्र के फटकी चौक पर वे ऑटो से उतरे और फिर पैदल ही घर जा रहे थे कि उत्तरी लेन के समीप अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के फौरन बाद समाजिक कार्यकर्ता बॉबी दास मौके पर जुटे। घायल बुजुर्ग की नाजुक स्थिति को देखते हुए बायसी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। जब तक घर वाले पहुंचे इलाज के क्रम में बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी।