17 साल की लड़की के प्यार में पागल 2 बच्चें के पिता की हत्या

 


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया में दो बच्चों के पिता का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। पेड़ से लटकती हुई लाश मिलते ही गांव और उसके आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। घटना जलालगढ़ के कोहबारा गांव की है।शख्स की पहचान जलालगढ़ थाना क्षेत्र के कोहबारा गांव निवासी मो. नवाब (23) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के फुफेरे भाई मो मिकाइल ने बताया कि मृतक नवाब शादीशुदा था। तीन साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। जिससे उसके दो बच्चे भी है। नवाब का चक्कर गांव की ही एक लड़की से करीब डेढ़ साल से चल रहा था। दोनों के लव अफेयर से परेशान होकर 3 महीने पहले ही लड़की की शादी करा दी थी।


हालांकि इसके बाद भी दोनों का मिलना -जुलना जारी रहा। इसे लेकर कई बार नवाब और लड़की के परिजनों के बीच मारपीट भी हुई थी। लड़की के परिजन जान से मारने की धमकी दे रहे थे। घटना के फौरन बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पुलिस और एफएसएल की टीम की मौजूदगी में पेड़ से उतारा गया। नवाब के बॉडी पर मारपीट के ताजे निशान मिले। समूचे घटनाक्रम को देखकर मालूम पड़ता है कि शख्स की पहले हत्या की गई। इसके बाद लाश को पेड़ से लटका दिया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post