नवल यादव ने अड़गड़ा चौक पर मारी थी गोली
पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
शहर के मधुबनी थाना क्षेत्र के अरगड़ा चौक पर हुए क्रिकेटर जय सिंह के हत्या के मामले में दोषी नवल यादव यादव को माननीय न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मृतक जय सिंह पूर्णिया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी थे। पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभिषेक रंजन के कोर्ट ने हत्या के मामले में अभियुक्त नवल यादव चूनापुर रोड, साकिन मधुबनी,जिला पुर्णिया को आजीवन कारावास, 20 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया है। साथ ही हथियार रखने के जुर्म में अलग से आर्म्स एक्ट मामले में 3 साल अतिरिक्त की सजा सुनाई है।
बता दे कि वर्ष 2021 में मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के अड़गड़ा चौक पर मृतक जय सिंह एक पान दुकान पर कुछ लोगो से बात कर रहे थे। वही पास में ही अभियुक्त नवल यादव खड़ा था। तभी नवल यादव जय सिंह से उलझ गया और कहा कि मेरे भतीजे सौरभ यादव की हत्या हो गई है और तुम हँस रहे हो। दोनो के बीच बात इतनी बढ़ गई कि देशी कट्टा निकालकर नवल यादव ने जय सिंह पर गोली चला दी, जो उसके गर्दन में जा लगी। वही इलाज के दौरान दूसरे दिन जय सिंह की मौत हो गई। इस मामले को लेकर मृतक के भाई शर्मानंद सिंह ने मधुबनी टीओपी थाना में नवल यादव के खिलाफ कांड संख्या 78/2021 दर्ज कराया था। वही इस मामले में कोर्ट ने एक और आरोपी मनोज यादव को साक्ष्य के अभाव बरी कर दिया। वही मामूली बहस में जिस प्रकार उसकी हत्या की गई, कोर्ट ने इसे गंभीर मामला माना और समाज मे ऐसे लोगो का खुलेआम घूमना खतरा बताया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई।