पोषण पखवाड़ा दिवस का आयोजन बच्चों के पोषण के बारे में दी जानकारी

 


बैसा(पूर्णियां)

 बाल विकास परियोजना बैसा के कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रभारी सीडीपीओ सीमा कुमारी की अध्यक्षता में सेविकाओं के द्वारा पोषण पखवाड़ा दिवस मनाया गया। जिसमे प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर, बीडीओ राजकुमार चौधरी, सीडीपीओ सीमा कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रफी जुबैर, मनरेगा पीओ राज कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। जिसके तहत जागरूकता रैली भी निकाली गई।


सीडीपीओ ने बताया की पोषण पखवाड़ा के तहत  सेविकाओं की उपस्थिति में पोषण पखवाड़ा दिवस मनाया गया। इस दौरान 6 माह तक के बच्चे को सिर्फ मां के दूध के अलावा कुछ भी नहीं देने के साथ ही 6 माह से ऊपर के बच्चे को ऊपरी आहार देने के बारे में बताया गया। जिससे बच्चे का पूर्ण विकास हो सकें। वही गर्भवती माता को गर्भावस्था के दौरान बरतीं जाने वाली सभी जानकारी एवं सावधानियों के संबंध में बताया गया। वहीं उनके खान-पान पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने बताया कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती माताओं को पौष्टिक आहार लेना बहुत जरूरी है और पालन करने की सलाह भी दी गई है। मौके प्रखंड समन्वयक शाकिब रज़ा, महिला पर्यवेक्षिका-

पुनिता कुमारी, माला देवी, कहकशां पाकीजा कामिल, डाटा ऑपरेटर आनंद कुमार आदि भी थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post