रौटा थाना में भुमि विवाद के तीन मामला का हुआ निष्पादन

 


बैसा(पूर्णियां)

 प्रखंड क्षेत्र में भूमि विवाद के मामले के समाधान को लेकर  रौटा  थाना परिसर में मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। रौटा थाना में आयोजित होने वाले इस जनता दरबार में थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन, पु अनि दीपक कुमार गौतम,सीओ गोपाल कुमार व सीआई लालबाबू रजक मुख्य  रूप से मौजूद रहे। रौटा थाना अध्यक्ष ने बताया कि दो मामलों की सुनवाई करते हुए दोनों मामला का निष्पादन किया गया।


इस दौरान सीओ गोपाल कुमार ने बताया कि जनता दरबार में थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लोग जमीन संबंधित विवाद को लेकर पहुंचे थे। सभी फरियादियों को इसी प्रकार जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं का समाधान मिल बैठकर सुलझाना चाहिए। इससे समाज में आपसी सौहार्द बना रहता है। उन्होंने कहा कि साधारण भूमि विवादों को निबटारा आसानी से संभव है।



इसके लिए दोनों पक्षों को थोड़ी उदारता व ईमानदारी दिखाने की जरूरत है। प्रशासन की कोशिश है कि छोटे मोटे भूमि विवादों का निबटारा कर दिया जाए ताकि यह लड़ाई झगड़े की भविष्य में वजह नहीं बन सके। ऐसे विवादों के निबटारे के लिए लोगों को थाने में आयोजित जनता दरबार का लाभ उठाना चाहिए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post