मुरलीगंज संवाददाता
थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हायपट्टी-प्रतापनगर रोड में शुक्रवार को करीब दो बजे बदमाशो ने बाइक सवार को गोली मार बाइक लूट कर फरार हो गए। सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष मंजू कुमारी ने घायल युवक को पुलिस वाहन से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत को देख चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। बदमाशों की गोली लगने से घायल युवक की पहचान रजनी पंचायत के प्रतापनगर वार्ड तीन निवासी लंबू मुखिया (38) वर्ष के रूप में
हुआ है। बताया गया कि लंबू मुखिया अपने करीबी को मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर छोड़कर वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान कोल्हायपट्टी चौक पर दो युवक गाड़ी रोकवाकर थोड़ी दूर छोड़ने की बात कहे। इसपर उक्त युवक अपने साथ दोनो युवको को बैठाकर आगे बढ़ गये। इसी बीच कोल्हायपट्टी नहर समीप पहुंचते ही दोनो युवक बाइक चालक को रोकवा दिया और रूपये की मांग करने लगा।
रूपया नही देने के बाद बाइक की चाभी लेने लगे। जिसका लंबू मुखिया द्वारा विरोध करने के दौरान उक्त दोनो बदमाशों ने सामने से गोली मारकर जख्मी करते हुए बाइक लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते हीं क्षेत्र में पुलिस की दबिश बढ़ाई गई है। इधर परिजनों में दहशत और मातमी माहौल गमगीन है। लोगों का कहना है कि वर्तमान समय में विभिन्न प्रकार के नशा में लिप्त युवाओं के द्वारा आए दिन छोटी बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। हालांकि पुलिस अपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए जद्दोजहद करते हैं।
इस बावत थानाध्यक्ष मंजू कुमारी कहा कि घटना को लेकर छानबीन तेज कर दिया गया है।