अगलगी में तीन परिवारों के तीन घर जलकर राख

 


बैसा (पुर्णियां)

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिरसी प पंचायत के चीलहनी गांव वार्ड नंबर 14 में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से तीन परिवार का तीन घर जलकर राख हो गया। वही दो लोगों का घर मामूली रूप से जली है। जानकारी देते हुए पंचायत समिति प्रतिनिधि वशी आजम ने बताया कि शॉट सर्किट से सबसे पहले शाहरुख  के घर में आग सबसे पहले लगी। उसके बाद शाएक और जहाँगीर के आवासीय घर में आग लग गई। आग की ताव इतनी अधिक थी कि आग के नजदीक कोई भी व्यक्ति नहीं जा पा रहा था। पीड़ित परिवारों ने जर्जर तार में शार्ट सर्किट होने के  आग लगने की बात कही।


वहीं पीड़ित शाहरुख, शाएक व जहाँगीर ने बताया कि घर में रखा बर्तन कपड़ा, फर्नीचर सहित आवश्यक कागजात जलकर राख हो गया। जैसे ही घर में आग लगने का हल्ला हुआ घर के सभी सदस्य आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग की विकराल स्थिति देख आग पर काबू नहीं पाया जा सका। रमजान का जुमा नमाज होने के कारण अधिकतर लोग बाहर थे जिसके कारण घटना स्थल पर लोग देर से पहुंचे तब तक में आग का रूप काफी विकराल हो गया था जिसके कारण आग पर काबू पाना संभव नहीं हो सका। ग्रामीणों के अथक प्रयास से  किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। तब तक में तीन घर जलकर राख में बदल गया।

घटना स्थल पर मौजूद पंचायत समिति प्रतिनिधि वशी आजम ने बताया कि बिजली के जर्जर तारों की शिकायत कई बार बिजली विभाग से की गई है। लेकिन विभाग के लापरवाही से तार अभी भी जर्जर हालात में है। जिससे कई बार आगलगी की घटना हुई है। उन्होंने कहा कि आग लगने की जानकारी अंचलाधिकारी को दी गई है। अब जो उचित मुआवजा होगा वह शीघ्र ही दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post