धमदाहा/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। धमदाहा प्रखंड के बिशनपुर पंचायत की उप मुखिया पद पर खुशबू देवी ने जीत दर्ज की है. इस संबंध में पूछे जानेत पर निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि उप मुखिया पद के लिए खुशबू देवी एवं सिंटू कुमार ने पर्चा दाखिल किया था जिसमें क्रम संख्या एक पर खुशबू देवी एवं क्रम संख्या 2 पर सिंटू कुमार थे. खुशबू देवी को कुल 18 में से 11 मत प्राप्त हुआ जबकि सिंटू कुमार को 6 मत प्राप्त हुआ. एकमात्र रद्द घोषित किया गया है.
इस प्रकार खुशबू देवी को मिले 5 मन अधिक मत के आधार पर उन्हें विशनपुर पंचायत की उप मुखिया के रूप में विजेता घोषित किया गया है. परिणाम घोषित किए जाने के तुरंत बाद उप मुखिया को प्रमाण पत्र निर्गत करने के साथ ही उप मुखिया पद पर शपथ ग्रहण भी करवा दिया गया है. तो मौके पर मध्य निषेध का अक्षरस: अनुपालन करने एवं कराने का शपथ भी दिला दी गई है. चुनाव के दौरान प्रेक्षक के रूप में अपर समाहर्ता रवि राकेश एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी धमदाहा चंदन कुमार के अलावा चुनाव कर्मी शामिल थे.
बताना मुनासिब होगा कि 12 जनवरी को विशनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया दीपक कुमार सिंह पर पंचायत के 11 वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन दिया था जिस पर 20 जनवरी को हुए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उन्हें 6 मत प्राप्त हुआ था इस प्रकार उन्हें उप मुखिया पद के लिए आयोग घोषित कर दिया गया था.