मुरलीगंज मधेपुरा
प्रखंड क्षेत्र के जोरगमा मध्य विद्यालय परिसर में अग्निशमन विभाग के कर्मियों के द्वारा आग से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। अग्निशमन विभाग कर्मियों ने माॅक ड्रील के माध्यम से सुरक्षा के कई महत्वपूर्ण जानकारी दिया। टीम के सदस्यों ने डेमो के जरिए लोगों को जागरूक किया।
अग्निशमन दल के देवकुमार और रोहन कुमार ने बताया कि आग लगने पर खुद को अलर्ट रखें और दूसरों को भी मार्गदर्शित करें। असामान्य स्थिति में अपनी आंखे बंद करके बाहर निकलें। उन्होंने बताया कि खाना बनाते समय किचन में अतिरिक्त सावधानी बरतें। प्राथमिक उपचार कीट को हमेशा तैयार रखें। मिट्टी तेल, गैस सिलेंडर आदि ज्वलनशील वस्तुओं को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। बच्चों को अग्नि सुरक्षा के नियम से अवगत कराते रहें। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओ और शिक्षक मौजूद रहे।